स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

ओड़िशा के जंगलों में है आयुर्वेद का खज़ाना – चांदमनी

जंगली औषधियों को प्रदर्शित करती चाँदमनी
जंगली औषधियों को प्रदर्शित करती चाँदमनी

सुंदरगढ़/ ओडिशा:
चांदमनी सांडिल एक सोशल एक्टिविस्ट है । वे जंगलों और पहाड़ी पर बसे आदिवासी ग्रामीणो के बीच जागरूकता कार्यक्रम चला रही है । चांदमनी को जंगलों में पाए जाने वाली औषधिओं का अच्छा ज्ञान है । वे कहती है की ओड़िशा के जंगलों व पहाड़ों में कई दुर्लभ जड़ी बूटियों का खजाना है। जिससे जटिल से जटिल रोगों का निदान संभव है । चांदमनी ने कहा की आज भी ओडिशा के सुदूरवर्ती पहाड़ी छेत्रों में स्वस्थ सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं । ग्रामीणो को इलाज़ के लिए कई मील चलकर जाना होता है । यहाँ ज्यादातर आदिवासी समाज के लोग आज भी जंगलों में मिलने वाली पेड़ पौधे फूल पत्ती छाल इत्यादि से ही अपना इलाज़ कर लेते है । चांदमनी ने स्वस्थ भारत डॉट इन को बताया की  ओडिशा में आयुर्वेद के विकास की काफी संभावनाए है । अगर सरकार चाहे तो ओडिशा को आयुर्वेद  हब के रूप में विकसित कर सकती है । जिससे आयुर्वेद का विकास भी हो सकेगा और यहाँ के आदिवासियों को रोजगार से भी जोड़ा जा सकेगा ।
 
स्वस्थ जगत से जुडी तमाम खबरों के लिए स्वस्थ भारत अभियान के पेज को लाइक करें !

Related posts

हिंदी विश्वविद्यालय में 26 सितंबर से 02 अक्टूबर तक गांधी जयंती सप्ताह

admin

आयुर्वेद से किशोरियों में एनीमिया नियंत्रण के लिए हुआ समझौता

admin

कैंसर की वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण करेगा अमेज़ॅन

admin

1 comment

RITESH PATHAK October 5, 2015 at 8:55 am

राजीव दीक्षित तो कब से यही बात कह रहे थे …

Reply

Leave a Comment