स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना

दुग्धपान कराने वाली महिला को मिलेंगे 6 हजार रूपये

एसबीए डेस्कMother's-Day,
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने  राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में सूचित किया कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 53 पायलट जिलों में इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना लागू कर रहा है, जिसमें 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के प्रावधान के अनुसार 05 जुलाई, 2013 से गर्भवती और दुग्धपान कराने वाली प्रत्येक महिला को 6 हजार रुपये नकद लाभ प्रदान करने की व्यवस्था है। अगले दो वर्षों में कई चरणों में इस योजना को देश के सभी जिलों में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। संशोधित योजना के अनुसार राज्यों को किस्तों की संख्याओं और उनके टाइमिंग के लचीलेपन का अधिकार दिया जाएगा।

Related posts

लू के दुष्प्रभावों से बचायें अपने बच्चों को, गाइडलाइन जारी

admin

दिल्ली में लगा देश का पहला हेम्प एक्सपो

admin

कई अंगों के दान से अमर हो गयी विनीता खजांची

admin

Leave a Comment