स्वस्थ भारत मीडिया
फार्मा सेक्टर / Pharma Sector समाचार / News

फार्मासिस्टों की हुई जीत…एफडीए ने माने अनशनकारियों की मांग…दूसरे मांग को लेकर आमरण अनशन अभी भी जारी

कल यूपी विधानसभा पर धावा बोलेंगे फार्मासिस्ट

victory vinayनईदिल्ली/लखनऊ
लखनऊ के लक्ष्मण मेले में चल रहे फार्मासिस्टों भूख हड़ताल के आगे यूपी एफडीए ने समर्पण करते हुए उनकी बात मान ली है। फार्मासिस्टों की मांग थी कि यूपी फार्मेसी को ऑनलाइन किया जाए, जिसे यूपी ड्रग कंट्रोलर एक.के मल्होत्रा ने मान लिया है। झारखंड से आए फार्मा एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र सिंह की मध्यस्थता में यह फैसला लिया गया।
इस जीत से फार्मासिस्टों में खुशी का माहौल है। इस बावत फार्मासिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष अमीत श्रीवास्तव ने बताया एफडीए अधिकारियों ने आज पांचवे दिन माना कि फार्मेसी काउंसिल की गतिविधियों को ऑनलाइन किया जायेगा।
vinay apllicationपहली मांग के मिलने के बाद फार्मासिस्टों का उत्साह दूगुना हो गया है। अब अपनी दूसरी मांग को लेकर कल यानी 6 मार्च को विधानसभा का सांकेतिक घेराव करने वाले हैं। इस बावत श्री अमीत ने बताया कि लक्ष्मण मेला से हमारी टीम सीधे विधानसभा का रूख करेगी। अगर पुलिस रोकती है तो गिरफ्तारी देंगे लेकिन हर हाल में अपनी मांगों को मना के ही रहेंगे। गौरतलब है कि फार्मासिस्ट चाह रहे हैं कि एएनएम द्वारा दवाइयां बांटा जाना गैरकानूनी है। एएनएम की जगह दवाई के बांटने का मौका फार्मासिस्टों को मिलना चाहिए।
vinayइस आंदोलन में भाग लेने के लिए पूरे यूपी से फार्मासिस्टों का झूंड लखनऊ सुबह 11 बजे तक पहुंचने वाला है।
फार्मासिस्टों की पहली जीत पर स्वस्थ भारत अभियान से जुड़े पर्यावरणविद धीप्रज्ञ द्विवेदी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कि अखिलेश सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द फार्मेसी काउंसिल के क्रियाकलापों को ऑनलाइन करें ताकि धांधली को रोका जा सके। इस बावत हमने सीएम को चिट्ठी भी लिखी थी।

Related posts

परिवार नियोजन के क्षेत्र में भारत को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

admin

कोविड-19 प्रभावित इन 11 राज्यों में अभी तक कोई मौत नहीं

Ashutosh Kumar Singh

Warning : अंतिम मौका-बचा लो धरती को

admin

1 comment

ashish March 9, 2016 at 9:13 am

Jay ho…..pharmacist

Reply

Leave a Comment