स्वस्थ भारत मीडिया
काम की बातें / Things of Work समाचार / News

बेटियों को 'सुविधा' सिर्फ 10 रुपये में

विश्व  पर्वयावरण दिवस के पूर्व संध्या पर रसायन मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने लॉच किया सुविधा ऑक्सो बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड
देश के 3600 जनऔषधि केन्द्रों पर उपलब्ध होगा यह पैड, रसायन मंत्री ने बालिकाओं को दिए सैनिटरी पैड

नई दिल्ली/ 4.06.2018
पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक  राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने बेटियों को ‘सुविधा’ के रूप में नई सौगात दी। ‘सुविधा’ नाम से ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन अब सिर्फ 10 रुपये में सरकार जनऔषधि केन्द्रों पर उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर बोलते हुए रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने कहा कि, भारत की महिलाओं को, बेटियों को स्वस्थ रखने के लिए हमने सैनिटरी नैपकिन इतने सस्ते में लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि 10 रुपये सुविधा के पैकेट में चार सैनिटरी नैपकिन रहेंगे, जबकि बाजार में उपलब्ध दूसरे ब्रांड इससे कई गुणा ज्यादा महंगे है।  इस पैड को अन्य दवा दुकानों पर भी उपलब्ध कराए जाने के सवाल पर श्री मांडविया ने कहा कि फिलहाल इसे  देश के 3600 जनऔषधि केन्द्रों पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी उपलब्धता को सुनिश्चित कराने में महिला संगठनों को जोड़ने की बात भी उन्होंने कही।
उन्होंने कहा कि यह सैनिटरी नैपकिन जनऔषधि केन्द्रों पर मिलने शुरू गए हैं। इस नैपकिन की विशेषता को बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सैनिटरी पैड पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करेगा। पर्यावरण के अनुकूल इसे बनाया गया है। मिट्टी में यह आसानी से घुल-मिल जायेगा। नई दिल्ली के पीआईबी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम के अंत में श्री मांडविया ने उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को सुविधा सैनिटरी पैड गिफ्ट किया।
इस अवसर पर उनके साथ प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के सीइओ सचिन कुमार सिंह, नवदीप रिनवा एवं सितांशु कार भी उपस्थित थे।
 
 
 

Related posts

CGHS के लाभार्थियों को 6 एम्स में मिलेगा कैशलेस उपचार

admin

दिल्ली AIIMS में बुजुर्गों के लिए खुला जेरियाट्रिक सेंटर

admin

टीबीमुक्त भारत के लिए निःक्षय योजना में भाग लें : डॉ. मांडविया

admin

Leave a Comment