स्वस्थ भारत यात्रियो ने मैसूर में की पदयात्रा, घर-घर दिया संदेश
मैसूर प्रेस क्लब में यात्रियो ने पत्रकारो से किया जनऔषधि पर विमर्श
स्वस्थ यात्री दल के सदस्य उदयगिरि में हुए सम्मानित
मैसूर, 8 फरवरी
बंगलुरु से चलकर मैसूर प्रेस क्लब पहुंचे स्वस्थ भारत यात्रा दल के सभी सदस्यो ने पत्रकारो से देश के स्वास्थ्य संबंधित मुद्दो पर चर्चा की और उनसे अपील की कि वे स्वस्थ भारत यात्रा के संदेश को अपने ज़रिए से हर जगह पहुंचाए। इसी के साथ उदयगिरि में आम जनो के साथ पद यात्रा की और घर-घर जाकर स्वस्थ भारत यात्रा के उद्देश्य से लोगो को अवगत कराया। पद यात्रा का नेतृत्त्व स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिह ने किया।
यह यात्रा अहमदाबाद स्थित गांधी जी के साबरमती के आश्रम से शुरू हुई है जो 90 दिनो तक देश के सभी राज्यो से गुजर कर दिल्ली वापस लौटेगी। स्व्स्थ भारत यात्री अहमदाबाद से चलकर बडौदरा, सूरत, दमण, मुंबई, पालघर,पूणे, कनेरीमठ ( कोल्हपुर ), घट्प्रभा और बंगलुरु होते हुए मैसूर पहुंचे। स्वस्थ भारत यात्रा का थीम वाक्य- जनऔषधि,पोषण और आयुषमान
उदयगिरि में पद यात्रा के दौरान आशुतोष कुमार सिह के साथ इनके सहयात्री वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी, आयुर्वेदाचार्य डाँ, सोम शेखर, विवेक कुमार शर्मा, प्रिंयका सिह, विनोद रोहिल्ला, शंभू कुमार और पवन कुमार सहित बीपीपीआई के कर्नाटक राज्य कोआर्डिनेटर परशुराम केंचेरेड्डी, बीपीपीआई मैसूर के प्रमुख एम. लोकेश तथा उनके सहयोगी रेवन्ना आराध्या भी शामिल थे। पद यात्रा को संभोधित करते हुए आशुतोष कुमार सिह ने कहा कि जनऔषधि केंद्र पर उपलब्ध दवाईयो की गुणवत्ता की प्रसंशा करते हुए कहा कि इन केंद्र पर सभी जरूरी दवाईयाँ आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को सस्ती दर पर मिल रही हैं। उन्होने लोगो से अपील की कि वे महंगी दवाईयो से बचे।
इस मौके पर परशुराम ने कहा कि 34 जनऔषधि केंद्र हैं। हम इसे और बढाना चाहते हैं। यहाँ के लोग जनऔषधि का खूब प्रयोग कर रहे हैं। मैं लोगो से अपील करता हुँ कि वे बीमार होने पर जनऔषधि का ही प्रेयोग करे।
सभा के पूर्व स्वस्थ भारत यात्रा के सदस्य बसवन मंदिर रोड इलाके के कई घरो में गए। वहाँ लोगो से मिले और जनऔषधि को लेकर जागरुक किया। यात्रियो से मिलने वालो में शिव कुमार, गोविंदा राज, शिवलिंग, बेडमुडी, हर्षेगौडा आदि शामिल रहे। यात्री दल ने मैसूर के दत्त नगर स्थित श्री नरहरि तीर्थ कामर्शियल काम्प्लेक्स में स्थित जनऔषधि केंद्र के अलावा कुछ और केंद्रो का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंत में परशुराम केंचेरेड्डी, एम. लोकेश तथा रेवन्ना आराध्या को स्व्स्थ भारत न्यास की ओर से आभार पत्र दिया गया।
गौरतलब है कि विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है।
‘कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस’, ‘जेनरिक लाइए पैसा बचाइए’, ‘नो योर मेडिसिन’, तुलसी लगाइए रोग भगाइए’, ‘नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट’ एवं ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का न्यास ने प्रयास किया है।
संस्था ने ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से संस्था स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर निकली है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- ‘स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान’।
केएचआई के प्रमुख डाँ. घनश्याम वैद्य ने चिकित्सा संबंधी एक महत्वपूर्ण पुस्तक “जनरल प्रैक्टिस” भेंट की। इस पुस्तक का अबतक पाँचवा प्रकाशित हो चुका है। इसी के साथ उन्होने अपने पिता और केएचआई के संस्थापक डाँ.एमके वैद्य की तीम पुस्तके “अ नेवर वर्ल्ड एंड अ नेवर विज़न”, “द ग्रेट वंडर्स औफ हयूमन वौडी”, “अवर हेल्थ” भेंट की।
यात्रा के सहयोगी
स्वस्थ भारत यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक अनिल सौमित्र ने बताया कि इस यात्रा में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’, ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, स्पंदन, हीलिंग सबलाइम फाउंडेशन, सोशल रिफॉम्र्स एवं रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सर्च फाउंडेशन, हिन्दुस्थान समाचार समूह सहित तमाम जनसरोकारी गैर-सरकारी संस्थाओं, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, क्योरटेक स्कीनकेयर, मस्कट हेल्थ सीरीज प्रा. लिमिटेड, और सनकेयर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लिमिटेड जैसी गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के साथ-साथ देश के कई शिक्षण संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है।
इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय, कनेरी मठ के श्री काडसिद्धेश्वर स्वामी जी, कर्नाटक हेल्थ इंस्टिट्यूट के प्रमुख और प्रख्यात चिकित्सक डाँ. घनश्याम वैद्य, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पदयात्रा के संयोजक रहे एचएन शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गदिया, देश-दुनिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश अश्क, ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ स्तंभकार शशांक द्विवेदी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ भारत के संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के वैचारिक सहयोग ने इस यात्रा को परिकल्पित करने में विशेष मदद की है।
संपर्क
स्वस्थ भारत मीडिया टीम
9811128964,9891228151