CEO’s Message
सेहत दुनिया की सबसे जरूरी विषयों में से एक है। बावजूद इसके इस विषय पर उतनी चर्चा नहीं होती, जितनी होनी चाहिए। कोविड-19 काल ने देश-दुनिया को यह बता दिया है कि स्वास्थ्य-विषयक सही जानकारी की कितनी जरूरत है। इसी मौलिक सोच को ध्यान में रखते हुए हम स्वस्थ भारत मीडिया के अंतर्गत स्वस्थ भारत डॉट इन वेब-पोर्टल आपके बीच में लेकर आए हैं।
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हम इस पोर्टल के माध्यम से सेहत से संबंधित उन तमाम विषयों की चर्चा करने में सफल रहेंगे, जिनपर या तो बात नहीं होती अथवा जिनपर बात नहीं करने दिया जाता।
साथ ही हम यह आशा करते हैं कि आप पाठको/दर्शकों का भी हमें भरपूर प्यार एवं स्नेह प्राप्त होगा।
आपको सबको ढेर सारी स्वास्थ्यकामनाएं!
Health is one of the most important subjects in the world. Despite this, there is not as much discussion on this topic as it should be. The Covid-19 era has told the country and the world how much correct information related to health is needed. Keeping this fundamental thinking in mind, we have brought Swasth Bharat.in web-portal in your midst under Swasth Bharat Media.
We not only hope but have full faith that through this portal we will be able to discuss all those topics related to health, which are either not talked about or are not allowed to be talked about.
At the same time, we hope that we will get a lot of love and affection from you readers/viewers.
Wishing you all a lot of health!