स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

बिहार में पराली जलाने पर किसानों पर एक्शन

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। खेतों में पराली जलाने के मामले में कृषि विभाग ने सख्ती दिखाते हुए बगहा के 64 किसानों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। ये सभी सेटेलाइट से खेतों में पराली जलाते समय पकड़े गए थे। इन किसानों को अब सरकार की कृषि योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा।

नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

रिपोर्ट के मुताबिक जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निर्देश दिया गया है, उसमें सबसे अधिक 39 मैनाटाड़, बगहा दो के सात, बगहा एक व मधुबनी के तीन-तीन, गौनाहा, बेतिया, योगापट्टी, नौतन, रामनगर, सिकटा के एक-एक, नरकटियागंज- पिपरासी और लौरिया के दो-दो किसानों को खेतों में पराली जलाते हुए चिन्हित किया गया है। इन किसानों का विभागीय पोर्टल से निबंधन रद्द तो होगा ही, अगले तीन साल तक कृषि विभाग की योजना से वंचित भी कर दिया जाएगा।

Related posts

1.93 ट्रिलियन का हुआ भारतीय फार्मा बाजार

admin

सावधान! फेसबुक कर सकता है आपको ब्लॉक

…तो फार्मासिस्टों पर लाठीचार्ज की तैयारी थी।

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment