स्वस्थ भारत मीडिया
चिंतन नीचे की कहानी / BOTTOM STORY फार्मा सेक्टर / Pharma Sector फ्रंट लाइन लेख / Front Line Article विमर्श / Discussion स्वस्थ भारत अभियान / Healthy India Campaign

स्वस्थ भारत (न्यास) का तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर होगी जेनरिक दवाइयों की बात, मुख्य अतिथि विपल्व चटर्जी का होगा उद्बोधन

 

28 अप्रैल: स्वस्थ भारत स्थापना दिवस

नई दिल्ली/
जेनरिक दवाइयों को लेकर पिछले 6 वर्षों से काम कर रहे स्वस्थ भारत अभियान  देश को जागरुक करने के लिए दिल्ली में एक विशेष आयोजन कर रहा है।  प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के सीइओ इस आयोजन के मुख्य अतिथि हैं। गांधी का स्वास्थ्य चिंतनःवर्तमान चुनौतियां एवं जनऔषधि की अवधारणा पर राष्ट्रीय परिसंवाद दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में  होगा। इस आयोजन में देश के जानेे-माने चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं स्वास्थ्य एक्टीविस्ट आ रहे हैं।
कार्यक्रम का प्रारूप

जेनरिक दवाइयों को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां रहीं हैं। इसे दूर करने का काम यह आयोजन करेगा। ऐसा मानना है स्वस्थ भारत (न्यास) के न्यासी धीप्रज्ञ द्विवेदी का। उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत चाहता है कि देश के प्रत्येक पंचायत में जनऔषधि की दुकान खुले। इसके लिए सरकार को और तीव्रता से काम करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य की दिशा में स्वस्थ भारत पिछले 3 वर्षों से लगातार काम कर रहा है। पिछले वर्ष स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का संदेश देने के लिए 21000 किमी की ‘स्वस्थ भारत यात्रा’ स्वस्थ भारत ने की थी। 2016 में स्वस्थ भारत की यूनर्जी टीम ने समुद्र के नीचे साइकिल चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत ‘जेनरिक लाइए पैसा बचाइए’ कैंपेन पिछले 6 वर्षों से चल रहा है। स्वस्थ भारत को वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय जी एवं लोकगायिका मालिनी अवस्थी जी का संरक्षण प्राप्त है।
 

Related posts

जनऔषधि के समर्थन में है तेजपुर के डॉक्टर

Ashutosh Kumar Singh

पीएम मोदी ने कही थी बहुत जरूरी बात…

Ashutosh Kumar Singh

केरल में जन-जन को दिया स्वास्थ्य का संदेश

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment