स्वस्थ भारत मीडिया
Uncategorized

5 करोड़ बच्चे 7 नवंबर को खायेंगे कृमिनाशक दवा Albendazole

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर 7 नवंबर को बिहार के 5 करोड़ सात लाख बच्चों को कृमिनाशक दवा Albendazole की टिकिया खिलायी जाएगी। अगर कोई बच्चा उस दिन किसी कारणवश दवा खाने से छूट जायेगा तो उनको 11 नवंबर को मॉप-अप राउंड के तहत दवा खिलायी जाएगी।

सभी डीएम को भेजा गया निर्देष

राज्य सरकार ने इसे अभियान के रूप में क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को कृमिनाशक दवा Albendazole खिलाने के कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर लागू करने का निर्देश दिया है। राज्य के 32 जिलों में 1 से 19 साल के बच्चों को कृमिनाशक दवा देने का कार्यक्रम तय किया गया है। अभियान में सभी सरकारी, निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से Albendazole की गोली खिलाई जाएगी। प्रयास रहेगा कि कोई भी बच्चा दवा खाने से छूट ना जाए।

6 जिलों में इसलिए जरूरत नहीं

छह जिलों लखीसराय, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, रोहतास एवं दरभंगा में 7 जुलाई से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम अभियान में फाइलेरिया रोकथाम की दवा खिलाई गयी थी। इसलिए उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया है।

Related posts

ऐप से आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में तेजी

admin

सांसद रवि किशन ने पीएम राहत कोष में दान की एक माह की सैलरी, सांसद निधि से पहले ही दे चुके हैं 50 लाख रुपये

Ashutosh Kumar Singh

सीमित संसाधन असीमित जनसंख्या यानी दुःख को बुलावा

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment