स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

दिनभर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अरुणाचल एनएचएम कर्मियों की हड़ताल ख़त्म

 

मिशन डायरेक्टर के बातचीत करते के पदाधिकारी
मिशन डायरेक्टर के बातचीत करते के पदाधिकारी

ईटानगर (11.12.2015)
कई महीनो से लंबित वेतन को मांग को लेकर अरुणाचल प्रदेश प्रदेश के एनएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर आज पुरे प्रदेश में दिन भर गहमा गहमी रही। हड़ताल के पहले दिन ही प्रशाशन और सरकार ने घुटने टेकते हुवे बातचीत की पेशकश कर दी। सूत्रों के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अरुणाचल प्रदेश एनएचएम के मिशन डायरेक्टर व हेल्थ सेक्रेटरी ने हड़ताली कर्मचारियों के साथ बैठक कर हड़ताल वापस लेने की अपील की। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आनन फानन में लंबित वेतन के फ़ाइल खोजी जाने लगी। ख़बरों के मुताबिक लगातार तीन चार बैठकों के बाद सोमबार तक सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान पर सहमती बनी। एनएचएम एमडी के आश्वासन के बाद अरुणाचल प्रदेश एनएचएम एम्प्लॉई एसोसिएशन ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी। उधर मिशन डायरेक्टर ने अधिकारीयों को फटकार लगाते हुवे हर हाल में बकाया भुगतान करने के आदेश जारी किए है। अरुणाचल एनएचएम एम्प्लॉई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ताई तारी और सचिव ताड़े गुंजा ने समस्त एनएचएम कर्मचरियों, लीडरों समेत एनएचएम अधिकारीयों का अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। आल इंडिया एनएचएम एम्प्लोयी एसोसिएशन AINHMEA (नई दिल्ली) के जनरल सेक्रेटरी डॉ.अमित सिद्धू ने अरुणाचल के साथियों को अपनी शुभकामनाए देते हुवे एकजुटता बनाए रखने की अपील की है। खबर अपडेट किए जाने तक हड़ताल पर गए कर्मचारी उत्सव मानाने में जुटे है।
सम्बंधित खबर:
भूखमरी की कगार पर अरुणाचल के एनएचएमकर्मी, बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…

स्वास्थ्य सम्बन्धी खबरों से जुड़े रहने के लिए स्वस्थ भारत अभियान की पेज को लाइक कर दें !
 

Related posts

156 Cocktail drugs पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन

admin

NTF की पहली बैठक में डॉक्टरों की सुरक्षा मामलों पर हुई चर्चा

admin

विकास और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

admin

Leave a Comment