नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। GST परिषद की 54वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवाओं पर GST दर घटाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि कैंसर की दवाओं पर GST को 12 से घटाकर 5 फीसद करने का उद्देश्य कैंसर के इलाज की कुल लागत को और कम करना है। स्वास्थ्य बीमा पर GST हटाने की भी बात थी लेकिन फैसला अक्तूबर तक के लिए टाल दिया गया। बैठक में बीमा प्रीमियम पर GST की दर को कम करने पर सहमति बनी और दर के आकलन के लिए मंत्रियों के समूह को कहा गया है। अक्तूबर के अंत तक इसकी रिपोर्ट आयेगी।
कोलकाता कांड पर सुनवाई 17 को
महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से ताज़ा स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को निर्धारित की है। सुनवाई के दौरान घटना के खिलाफ चिकित्सकों की हड़ताल के कारण बंगाल में 23 लोगों की मौत की बात पर कोर्ट ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि वे तुरंत काम पर लौट जाएं। अगर वे मंगलवार शाम 5 बजे तक काम पर लौटते हैं तो उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।