स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 समाचार / News

बिहार का यह गांव कहीं वुहान न बन जाएं!

पटना/ अजय वर्मा
लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने बिहार को तबाही की ओर धकेलना शुरू कर दिया है। पटना ने भले ही संक्रमण का चेन तोड़ने में सफलता पा ली हो लेकिन कुछ जिलों में तीसरे दौर का वातावरण बन गया है। इसमें सीवान भी है जिसके एक गांव की स्थिति,  वहाँ संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंतित किये हुए हे। मीडिया अब चीन के वुहान से इस गांव की तुलना करने लगा है।
एक ही परिवार के 23 लोग संक्रमित
प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए उपाय शुरू कर दिये हैं। सोशल मीडिया की लगातार सक्रियता के फलस्वरूप 10 अप्रैल को एनडीआरएफ की टीम सीवान भेजी गयी है। वहाँ सौ से अधिक संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए गये हैं। सीवान के पंजुवार गांव के एक ही परिवार के 23 लोग 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस लिहाज से बिहार के सीवान को चीन के वुहान से की जाने लगी है।  सुरक्षा के लिहाज से सीवान के अलावा बेगूसराय में भी BMP का दस्ता तैनात किया गया है। फिलहाल सूबे में संक्रमित मरीजों की संख्या 60 तक पहुंच गयी है। वैसे राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए इंतजाम तो किए हैं लेकिन मरीजों की बढ़ती तादाद के आगे ये कितने कारगर साबित होंगे, समय ही बतायेगा।
नेपाल ने बजाई खतरे की घंटी
बिहार पर नेपाल की तरफ से भी खतरा मंडरा रहा है। आधिकारिक सूचना है कि करीब 200 लोग बिहार में घुसपैठ की जुगाड़ में हैं और जालिम मुखिया नामक व्यक्ति इस प्रयास में है। वह नेपाल में जमात का कर्ता-धर्ता बताया जा रहा है। इसमें कुछ पाकिस्तानी नागरिक भी हैं।
डॉ. प्रदीप दास का सुझाव
इस बीच पटना के लैब आरएमआरआई के प्रमुख डॉ. प्रदीप दास ने कुछ चेतावनियां जारी की हैं जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। वे देश के नामी वैज्ञानिक माने जाते हैं। उनके मुताबिक ये सारे एहतियात लॉकडाउन के दौरान घर में करने होंगे ताकि अधिक से अधिक सुरक्षित रहा जा सके। इसमें कहा गया है कि घर के सभी सदस्य अलग—अलग बरतन में दूरी बनाकर खाना खायें, सोने में भी दूरी का पालन हो, सभी सदस्यों के कपड़े एक साथ न धोये जायें, घंटे—घंटे हाथ को साबुन से धोयें, तौलिया सबका अलग—अलग हो, एक साथ सोफे पर न बैठें, टॉयलेट को यूज करने के बाद सैनेटाइज जरूर करें, डिटॉल—पानी का छिड़कांव करें आदि। उनका कहना है कि यह खुशफहमी न पालें कि बाहर न निकले तो संक्रमण न होगा।
बिहार डीजीपी की अपील
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी इस संबंध में अपील जारी कर लोगों को सचेत किया है। उन्होंने अपील की है कि देश के किसी हिस्से या विदेश से आयें हो तो खुद आगे आकर स्क्रीनिंग करा लें ताकि आप समाज—परिवार को भी सुरक्षित रखने में सहायक हो सकें। इसके अलावा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें तभी सूबे को महामारी से बचाया जा सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काने वाला पोस्ट न डालें वरना उन्हें और उसे लाइक करने वाले, सबों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
 

Related posts

पीएमबीजेपी के अन्तर्गत खुलने वाली जनऔषधि केन्द्रों की संख्या 5000 तक बढाई जायेगीः नरेन्द्र मोदी

स्वास्थ्य संसद की बात संसद तक पहुंचायी जायेगी : प्रो. सुरेश

admin

औषधीय पौधों पर अनुसंधान और विकास के लिए नई साझेदारी

admin

Leave a Comment