स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

कोरोना के नए वैरिएंट ने WHO की चिंता बढ़ाई

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कोरोना के मामलों के बीच जानकारी मिल रही है कि ओमिक्रोन वैरिएंट का नया म्यूटेशन ने तबाही के पन्ने खोल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में ओमिक्रोन का नया सब वैरिएंट ठ।.2.75 पाया गया है। दुनिया के 7 और देशों में omicron BA.2.75 के नए मामले सामने आए हैं। भारत में तीसरी लहर के दौरान Omicron ने ही तबाही मचाई थी।

दूसरे वैरिएंट से काफी अलग

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने BA.2.75 को लेकर ने कहा है, कि यह अब तक के सभी वैरिएंट के मुकाबले काफी अलग है। हालांकि अभी इस वैरिएंट की गंभीरता को लेकर पर्याप्त जानकारी मौजूद नहीं है। दिल्ली और महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में फैले इस नए वैरिएंट को वैज्ञानिक चौथी लहर का कारण मान रहे हैं। इस नए सब वैरिएंट के मामले सबसे पहले भारत में सामने आए हैं।

रोज बढ़ रहे मामले

जानकारी हो कि भारत में कोरोना वायरस के मामले जून महीने से लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 18,930 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते देश में 35 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1,25,028 हो गए हैं।

Related posts

कोविड-19 के इन योद्धाओं को प्रणाम

Ashutosh Kumar Singh

दंत-रोगों को हल्के में ले रही है हरियाणा सरकार, दंत चिकित्सकों को नौकरी से निकाल फेंका

Ashutosh Kumar Singh

स्वास्थ्य मंत्रालय को संपादक ने लगाई फटकार…

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment