स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

NCI झज्जर का स्थापना दिवस मना, हुए समझौते

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज एम्स, झज्जर के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI) के 5वें स्थापना दिवस समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। मंत्री ने सिर और गर्दन के कैंसर में ट्रांसलेशनल रिसर्च के लिए एम्स लिवरपूल सहयोगात्मक केंद्र ALHNS के लिए लिवरपूल विश्वविद्यालय और एम्स, नई दिल्ली के बीच सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर कार्यक्रम की भी अध्यक्षता की। इससे सिर और गर्दन के कैंसर रोगियों की देखभाल को प्रभावित करेगा, जिससे अनुसंधान नतीजे और शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

यूनानी दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (CCRUM) द्वारा यूनानी दिवस और यूनानी चिकित्सा पर राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में पारंपरिक चिकित्सा में भारत के वैश्विक नेतृत्व की बात की। इस अवसर पर CCRUM द्वारा विकसित विभिन्न प्रकाशन और ई.पुस्तकें, यूनानी औषधियों पर एक मोबाइल ऐप और एक डॉक्युमेंट्री जारी किया।

Related posts

आयुर्वेद में रोगों का किफायती और संपूर्ण समाधान : उपराष्ट्रपति

admin

Zap-x : नयी तकनीक से ब्रेन सर्जरी हुआ और आसान

admin

मानवीकरण से ही बेहतर चुनाव प्रबंधन संभव: प्रो. शुक्ल

admin

Leave a Comment