नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। इंगलैंड में कैंसर वैक्सीन MRNA-4359 का फ्री ट्रायल शुरू हो गया है। यह शरीर में कैंसर कोशिकाओं की पहचान कर उनसे मुकाबला करने के लिए सक्षम बनायेगा। इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। इससे कैंसर मरीजों को नई जिंदगी मिल सकेगी।
81 साल के बुजुर्ग पर परीक्षण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 81 वर्षीय बुजुर्ग को MRNA-4359 नामक वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। वह पिछले एक साल से त्वचा कैंसर से पीड़ित है। मरीज को जब दूसरे उपचारों से सफलता नहीं मिली तो उसने ट्रायल में भाग लेने का फैसला किया। इस तरह यह मरीज विश्व की अपने तरह की वैक्सीन लेने वाला पहला मरीज बन गया।
सटीक साबित होगी वैक्सीन
इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिक डॉ. डेविड पिनाटो के मुताबिक यह शोध अभी शुरुआती चरण में है। रोगियों के लिए उपलब्ध कराने के लिए यह परीक्षण महत्वपूर्ण धरातल तैयार कर रहा है जो नई उपचार पद्धति को विकसित करने में मदद करेगा। ऐसी आशा की जा रही है कि यह कम विषाक्त और अधिक सटीक निकलेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार यह वैक्सीन इम्यूनोथेरेपी के रूप में कार्य करता है जिसका अर्थ है कि वे कैंसर कोशिकाओं से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है।