स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

कोरोना के ग्रास बने डॉक्टरों की याद में मार्टियर्स मेमोरियल वॉल स्थापित

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ईस्ट दिल्ली ब्रांच में कोरोना काल में जीवन की परवाह किये बगैर दिन-रात सेवाएं देते हुए मृत्यु को प्राप्त हुए डॉक्टरों की स्मृति में कोरोना मार्टियर्स मेमोरियल वॉल स्थापित की गयी है। जिनकी स्मृतियों में यह वॉल स्थापित की गयी है, वे सब इसी ब्रांच के प्रमुख सदस्य थे। इसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने किया।

वॉल देगी अक्षय प्रेरणा

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि दिवंगत सभी डॉक्टर मानवता से ओत-प्रोत थे। चिकित्सा सेवा उनके लिए ईश्वर की आराधना थी। यहां आने वाले चिकित्सकों को इस वॉल से अक्षय प्रेरणा मिलेगी तथा वे अपने कार्य को और भी समर्पण, निष्ठा एवं ईमानदारी से करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। पूर्व मंत्री ने इस ब्रांच से जुड़ी पुरानी स्मृतियों को भी याद किया। मालूम हो कि वे 1987 में इसके सचिव तथा 1988 में इसके अध्यक्ष बने थे। उसके बाद सर्वसम्मति से 1989 में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का सचिव बनाया गया।

इनको मिला कोरोना मॉर्टियर्स अवार्ड

इस मौके पर उन्होंने ईस्ट दिल्ली ब्रांच के वैसे सदस्य, जिनकी कोरोना के दौरान मृत्यु हुई, के परिजनों को कोरोना मॉर्टियर्स अवार्ड से सम्मानित किया। अपने जीवन की आहुति देने वाले चिकित्सक हैं-डॉ. राजेन्द्र तलवार, डॉ. असीम गुप्ता, डॉ. एच.एल. गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार वाहल, डॉ. पवन कुमार खेडवाल, डॉ. प्राप्ति गौतम, डॉ. विवेक अरोड़ा, डॉ. योगेन्द्र मित्तल, डॉ. श्रीबाला जैन, डॉ. एम.के. सेठ, डॉ. हरिहरन, डॉ. रवि कुमार जैन, डॉ. संजय वधावन, डॉ. आर. बी. सुमन, डॉ. अनुभा गर्ग एवं डॉ. अजय रोहतगी।

इनको कोरोना वॉरियर अवार्ड

कोरोना काल में दिल्ली के विविध अस्पतालों में असााधारण योगदान देने वाले चिकित्सकों में डॉ. बी.एल. शेरवाल, डॉ. एस.सी.एल. गुप्ता, डॉ. शारदा जैन, डॉ. रवि मलिक, डॉ. डी.एस. राणा, डॉ. सुमित्रा रावत, डॉ. राजेश चावला, डॉ. सुभाष गिरि, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. प्रकाश गेरा, श्री पी.एन. अरोड़ा,, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. अनंत पाण्डे, डॉ. जी.एस. ग्रेवाल, डॉ. प्रेम अग्रवाल, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. एस.के. नायक, डॉ. धीरेन गुप्ता, डॉ. सी.एम. भगत, डॉ. अजय बेदी, डॉ. सुनील सिंघल, डॉ. सतीश मखीजा, डॉ. राजीव मित्तल, डॉ. एच आर बवेजा, डॉ. विजय अरोड़ा, डॉ. एस.के. गुप्ता, डॉ. विपिन गुप्ता, डॉ. पारस, डॉ. आशुतोष गर्ग, डॉ. अभिनव भनोट, डॉ. अमर गौतम, डॉ. सौरभ कंसल, डॉ. विकास डोगरा, डॉ. प्रज्ञा शुक्ला, डॉ. ममता जाजू, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. दीप माला, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. हिमांशु सचदेवा, डॉ. ममता ठाकुर, डॉ. छवि गुप्ता, डॉ. ग्लैडबिन त्यागी, डॉ. प्रशान्त नाग, डॉ. नरेन सहगल तथा डॉ. अनिल यादव को कोरोना वॉरियर अवार्ड दिया गया।

उत्कृष्ट सेवा से देश गौरवान्वित

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने सेवा का जो उत्कृष्ट प्रदर्शन देश के समक्ष प्रस्तुत किया, उससे चिकित्सा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। हर चिकित्सक ने अपनी भूमिका श्रेष्ठतम ढंग से निभायी है। भविष्य में जब भी कोरोना के संक्रमण काल का उल्लेख होगा तो चिकित्सकों एवं पैरा-मेडिकल स्टॉफ के योगदान कोे सबसे पहले स्मरण किया जाएगा। सरकार ने भी कोरोना काल में उनकी परेषानियों को दूर करने के लिए इंडियन एपिडेमिक एक्ट में संशोधन कर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रूपये की बीमा का शुभारम्भ किया। इसकी प्रीमियम भी भारत सरकार ने स्वयं वहन की थी।

Related posts

Vocal for Local…खादी ने कारोबार में FMCG कंपनियों को पीछे छोड़ा

admin

स्वस्थ भारत यात्रा का तीसरा चरण पूरा

Ashutosh Kumar Singh

तैयार रहे दुनिया जानलेवा महामारी से : WHO की चेतावनी

admin

Leave a Comment