लखनऊ/ 09/08/2009 :
वेतन विसंगति को लेकर आज तड़के हज़ारों की संख्या में सडकों पर उतरे शासकीय फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य कर्मचारियों समेंत फार्मासिस्टों ने स्वास्थ् भवन लखनऊ को घेर लिया है ! लखनऊ स्वस्थ भवन का घेराव करने विभिन्न जनपदों से आए फार्मासिस्टों ने एकता का परिचय देते हुवे जम कर नारेबाजी कर रहे हैं ! कर्मचारी वेतनमान विसंगति , नए पदों का सृजन , प्रमोशन इत्यादि मुद्दे में बढ़ोतरी की मांग पर अड़े है !
इस प्रदर्शन में संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ, फार्मासिस्ट फाउंडेशन , डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन , नर्सेज संघ , समेंत कई शासकीय कर्मचारी और संगठन संयुक्त रुप से शामिल हैं ! खबर अपडेट किए जाने तक कर्मचारी स्वास्थ्य भवन में ही डटे है !
स्वस्थ संबंधी खबरों से जुड़े रहने के लिए www.facebook.com/SwasthBharatAbhiyan के पेज को लाइक कर सकते हैं !
previous post
1 comment
Existing of hospital is not without pharmacists