जहाँ दवा वहां फार्मासिस्ट की मांग हुई तेज़
सुर्ख़ियों में है फार्मासिस्ट जाग्रति संस्थान राजस्थान का अभियान
अलवर / राजस्थान:02.11.2015
राजस्थान के फार्मासिस्टों ने औषधि विभाग के खिलाफ जगह जगह मोर्चा खोल दिया है इसी क्रम में अलवर जिले में फार्मासिस्ट जाग्रति संस्थान (राजस्थान) के जिलाध्यक्ष दुर्गेश चौधरी ने पहले बैठक की फिर अपने साथी सदस्यों के साथ एडीसी से मुलाकात कर करवाई हेतु जनादेश दिया । अलवर के एडीसी ने संगठन के सदस्यों द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुवे करवाई करने का आश्वासन दिया है ।
पीजेएसआर के मीडिया प्रभारी महेश ने बताया की अलवर जिले में सैकड़ों दवा दुकानें बगैर फार्मासिस्ट के चल रही है। प्रशासन को बार बार चेतावनी देने के वावजूद कोई करवाई नहीं हो रही है। अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल मटोल कर देते है। गैर फार्मासिस्ट द्वारा दवा वितरण करने से जहाँ एक तरफ मरीज़ो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा, वही नशीली दवा युवाओं को अपने चपेट में ले रही है।
फार्मासिस्ट जागृति संस्थान अलवर के जिला संरक्षक हरेन्द्र पाठक ने फार्मासिस्टों से अपील जारी कर कहा है कि वे अपना सर्टिफिकेट किसी सुरत में दवा व्यवसाइयों को ना दें और अपनी खुद की दुकान खोलें । संगठन हर तरह से मदद को तैयार है।
सुर्ख़ियों में है फार्मासिस्ट जाग्रति संस्थान राजस्थान का अभियान
फार्मासिस्ट जाग्रति संस्थान राजस्थान के संस्थापक व प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने स्वस्थ भारत डॉट इन से बातचीत में कहा कि पुरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही अवैध और बगैर फार्मासिस्ट के संचालित सभी मेडिकल स्टोर को बंद कराया जाएगा। सर्वेश्वर शर्मा ने फार्मासिस्ट साथियों को संगठन से जुड़कर अभियान को तेज़ करने की अपील की है ।
अभियान का सञ्चालन करनेवालों में अलवर जिले हेमराज सैनी, प्रदीप शर्मा, महेश, जीतेन्द्र, हीरा चौधरी समेत सैकड़ों युवा फार्मासिस्ट शामिल है ।
स्वास्थ्य जगत की खबरों से अपडेट रहने के लिए स्वस्थ भारत अभियान के फ़ेसबुक पेज से जुड़ें ।
1 comment
सुन्दर अभियान चलाया जा रहा है।