नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्यों मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक की, जिसमें 100 दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान के लिए उनसे सहयोग मांगा।
10 साल में टीबी से मौत में भी कमी
श्री नड्डा ने सबों से आग्रह किया कि वे राज्य स्तर पर अभियान की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि 2015 से 2024 तक भारत में टीबी में गिरावट की दर 17.7 फीसद है, जो 8.3 फीसद के वैश्विक औसत से दोगुनी है। इसी तरह 10 वर्षों में भारत में टीबी से होने वाली मौतों में 21.4 फीसद की महत्वपूर्ण कमी आई है। उन्होंने सक्रिय टीबी परीक्षण, स्क्रीनिंग और टेस्ट, ट्रैक और निदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
राज्यों के पास दवा का पर्याप्त स्टॉक
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्यों के पास पहले से ही टीबी की दवाओं का लगभग दो महीने का स्टॉक है और केंद्र राज्यों में टीबी की दवाओं का कम से कम 6 महीने का अग्रिम स्टॉक सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है। कार्यक्रम में 100 दिवसीय अभियान का एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्देश्य देश भर के 347 प्राथमिकता वाले जिलों में टीबी के मामलों और टीबी से होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।