स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

बंद हो जायेगा असुरक्षित जॉनसन का बेबी पाउडर

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। बच्चों की कोमल त्वचा के लिए अरसेसे जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर की बाजार में बहुत मांग है लेकिन अब यह बंद की जा रही है क्योंकि इससे कैसर के खतरे की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिका और कनाडा में दो साल पहले ही इसे बैन कर दिया गया था।

अब कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर

यह बेबी पाउडर 1894 से बेचा जा रहा है। 175 देशों में इसका बाजार है। अब दुनिया भर में दावे किए गये कि इस बेबी पाउडर से कैंसर होने का खतरा रहता है जबकि कंपनी ने हमेशा इसे सुरक्षित बताया। अब कंपनी ने कहा है कि उसने कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर पेश करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक जहां से टैल्क का खनन होता है, वहीं से अभ्रक भी निकलता है। एस्बेस्टस शरीर को नुकसान पहुंचाता है।

महिलाओं में कैंसर का खतरा

कोमल त्वचा की खासियत से महिलायें भी इसका प्रयोग करती रही हैं। लेकिन यूरोप में कई महिलाओं ने दावा किया कि बेबी पाउडर के इस्तेमाल से उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया। कंपनी के खिलाफ 38,000 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। कोर्ट के आदेष पर उसे 28 हजार करोड़ मुआवजा देना पड़ा है। भारत में भी 2019 में इस पाउडर का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था।

Related posts

स्वास्थ्य मसले पर सक्रिय हुई मोदी सरकार!

Ashutosh Kumar Singh

चिंताजनक….बच्चों में भी मिलने लगे टाइप-2 मधुमेह

admin

सुपरबग: कहीं हार न जाए एलोपैथिक चिकित्सा

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment