नई दिल्ली/
कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसे सुनते ही इंसानों के रूह कांप जाते हैं। ऐसे में इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करना बहुत जरूरी है। इसी संदर्भ को ध्यान में रखते हुए विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्या डॉ. ममता ठाकुर ने पूर्वी दिल्ली स्थित अपने क्लिनिक पर 100 से ज्यादा महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरुक किया। साथ ही कैंसर रोधी टीका भी लगाया। इस बावत डॉ. ममता ठाकुर ने बताया कि कैंसर रोधी टीके आ चुके हैं। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में उपलब्ध भी हैं लेकिन जन-जागरुकता के अभाव में इन टीको का लाभ आम-जन नहीं उठा पा रहे हैं। डॉ. ममता ठाकुर ने बताया कि बच्चेदानी में कैंसर के कारण महिलाओं की मौत तक हो रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि महिलाएं papsmear का टेस्ट कराएं।
गौरतलब है कि दिल्ली गायनोक्लोजिकल फोरम ने डॉ. ठाकुर को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुक करने एवं उन्हें टीका लगाने की जिम्मेदारी दी है। डॉ. ठाकुर ने बताया कि दिल्ली के सभी स्कूलों में जाकर इस टीके के बारे में जागरुकता फैलाने का इरादा है।
काम की बातें / Things of Work रोग / Disease समाचार / News स्वस्थ भारत अभियान / Healthy India Campaign
1 comment
A essential and very good step .Dr Mamta I want to join it.