नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। चीन में फैले निमोनिया से चिंतित भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट करते हुए अस्पताल में हर तरह की तैयारी करके रखने को कहा है। इस बाबत स्वास्थ्य सचिव ने पत्र भेजा है।
अस्पतालों में रखें पूरी तैयारी
पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में बेड, इन्फ्लूएंजा के लिए दवाएँ और टीके, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, परीक्षण किट जैसे चिकित्सा बुनियादी ढाँचे को बढ़ाने के लिए उपाय करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के लिए परिचालन दिशानिर्देश’ लागू करने के लिए कहा है। ऐसे में जिला एवं राज्य अधिकारी इन्फ्लुएंजा, श्वसन संक्रमण के मामलों पर नजर रखेंगे।
चीन ने कहा मौसमी बीमारी
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि सरकार चीन में बच्चों में फैली सांस की बीमारी के मामलों में वृद्धि पर करीब से नजर रख रही है। उन्होंने कहा था कि इससे भारत को खतरा कम है लेकिन सरकार हर प्रकार से आपात स्थिति के लिए तैयार है। चीन ने भी विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया कि यह कोई नया रोगाणु नहीं मिला है। उनके मुताबिक यह सिर्फ मौसमी बीमारी है।