स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

बिहार में स्मार्ट चिप बनाने की हो रही तैयारी

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। बिहार के भागलपुर का ट्रिपल आईटी ऐसा स्मार्ट चिप तैयार करने की तैयार कर रहा है जो काफी एडवांस होगा। चिप तैयार कर रहे ट्रिपल आईटी के फैकल्टी डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि हमलोग पहली बार डेवलपमेंट ऑफ हेल्थ केयर चिप बना रहे हैं। इसके लिए सरकार ने 86 लाख रुपये दिए हैं। पहले ये चीजें विदेश में तैयार होती थी, लेकिन अब यहीं तैयार होगी।

हवाई जहाज में भी होगा प्रयोग

मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक उन्होंने बताया कि चिप तैयार करने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। चिप हवाई जहाज, डोमेस्टिक में भी प्रयोग कर पाएंगे। इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इससे कंप्यूटर का प्रोसेसर फास्ट होगा।

5 साल में होगा तैयार

इस काम में लगे फेकल्टी संदीप कुमार ने बताया कि ये प्रोसेसर चिप है जो पांच साल में तैयार होगा। उनके मुताबिक पहले ये चिप कभी डिजाइन नहीं हुआ है। हमलोग इसको तैयार करेंगे। इस पर कई कंपनियां काम कर रही है पर अभी तक कोई सफल नहीं हो पाया है। ये सबसे अधिक मेडिकल व एग्रीकल्चरल में प्रयोग किये जायेंगे।

Related posts

समाज में अध्यात्म और मीडिया में भारतबोध जरूरी : प्रो. द्विवेदी

admin

भारत को चिकित्सा का एक वैश्विक केंद्र बनाने का आह्वान

admin

पॉजिटिव होने के लिए पॉजिटिव लाइफ जीना जरूरी : प्रो. द्विवेदी

admin

Leave a Comment