नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। 6 जनवरी से HMPV संक्रमितों की संख्या चार दिन में ही 11 तक पहुंच गयी है। नया मामला गुजरात और यूपी का है। कोरोना जैसे लक्षण वाले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से एक 60 साल की महिला भी पॉजिटिव निकली।
राज्यों ने बढ़ाई सतर्कता
इस नये खतरे से निबटने के लिए राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। केंद्र ने भी इन्फ्लूएंजा और सांस की बीमारियों की निगरानी पर बढ़ाने और जागरूकता फैलाने की सलाह दी हुई है। HMPV में बहती नाक, गले में खराश, खांसी और बुखार जैसे लक्षण होते हैं, जो आम सर्दी-जुकाम जैसे दिखते हैं।
ऐसे करें बचाव
एक्सपर्ट बताते हैं कि ठंड के मौसम में ऐसे लक्षण मिलना नया नहीं है। लेकिन इससे बचाव के लिए खांसते-छींकते समय मुंह और नाक को ढकना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना, बीमारों के संपर्क से दूर रहना, टिश्यू पेपर या रूमाल का दोबारा इस्तेमाल न करना और तौलिये व चादरें साझा करने से बचना चाहिए।