स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

11 साल का भास्वर मुखर्जी बना निक्षय मित्र

अजय वर्मा

नयी दिल्ली। देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। केंद्र सरकार निक्षय मित्र तैयार करने की योजना पर भी काम रही है। इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

पॉकेट मनी से करेगा मरीज की देखभाल

इस सिलिसिले में डायमंड हार्बर, पश्चिम बंगाल के 11 वर्षीय भास्वर मुखर्जी निक्षय मित्र बन गए हैं और उन्होंने एक टीबी रोगी को गोद लिया। वह अपनी पॉकेट मनी से मरीज की देखभाल करेगा। कहा जाता है कि रामसेतु बनाने में छोटी सी गिलहरी का भी योगदान था। भास्वर का प्रयास ऐसा ही है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बालक के हौसले और अनुकरणीय करुणा प्रदर्शित करने के लिए बार-बार नमन किया है।

Related posts

जनऔषधि के समर्थन में है तेजपुर के डॉक्टर

Ashutosh Kumar Singh

अजमेर : मेडिकल स्टोर में छापेमारी से मचा हड़कम्प

Ashutosh Kumar Singh

अपनी भाषा के प्रति गौरव बढ़ाएं : प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल

admin

Leave a Comment