नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लोकसभा को बताया है कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 2014 से पहले 387 से बढ़कर अब 704 हो गई है। इसके साथ ही MBBS सीटों की संख्या में 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पहले 51,348 से बढ़कर अब 1,07,948 हो गई है। इसी तरह PG मेडिकल सीटों की संख्या में भी 117 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 2014 से पहले 31,185 थी, अब 67,802 हो चुकी है।
5 साल में 101 मेडिकल कॉलेज
उन्होंने बताया कि मौजूदा जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पिछले पांच वर्षों में 101 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने सदन को जानकारी दी कि इस योजना के तहत तीन चरणों में कुल 157 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से पांच असम में हैं। उनमें से 107 पहले से ही कार्य कर रहे हैं।
22 नये AIIMS की मंजूरी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉकों के निर्माण द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अपग्रेडेशन के तहत कुल 75 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 62 पूरी हो चुकी हैं। नए एम्स की स्थापना के लिए CSS के तहत 22 ऐसे संस्थानों को मंजूरी दी गई है। उनमें से 19 में स्नातक पाठ्यक्रम शुरू हो गए हैं।