स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News स्वस्थ भारत अभियान / Healthy India Campaign

अस्पताल प्रशासन ने शिवकुमार की पत्नी का शव लौटाया, स्वस्थ भारत का दबाव काम आया

फाइल फोटो
फाइल फोटो

स्वस्थ भारत अभियान की वेबसाइट पर खबर चलने के बाद मुजफ्फरपुर के मीनाक्षी अस्पताल ने शिवकुमार की पत्नी का शव  लौटा दिया है।  गौरतलब है कि मीनाक्षी हॉस्पीटल एक गरीब दलित परिवार को  रिवा कुमारी का लाश नहीं दे रहा है…वैशाली जिला के पहाड़पुर गांव के रहने वाले शिवकुमार पासवान की पत्नी रिवा गर्भवति थीं। जच्चा व बच्चा की मौत के बाद पासवान से अस्पताल प्रशासन 50 हजार रुपये और मांग की थी। गरीब शिवकुमार किसी तरह 30 हजार रुपये व्यवस्था कर पाया था..जो पहले ही खर्च कर चुका था।  इस बावत सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ भूषण ने बताया कि यह परिवार दुसाद जाति का है, और बहुत ही गरीब है। इनके पास ईलाज का पैसा देने की हैसियत नहीं है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या एक गरीब मरीज को ठीक से ईलाज कराने का अधिकार इस देश में नहीं है…!
गौरतलब है कि इसी तरह का एक मामला पिछले दिनों पटना के अस्पताल में भी देखने कोे मिली थी। स्वस्थ भारत अभियान के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने परिजनों को लाश सौंपा था। अस्पताल प्रशासन द्वारा शिवकुमार की पत्नी का लाश रिलीज करने पर संतोष जाहिर करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बहुत दुखद हैं। इस देश में गरीबों को भी अपना ईलाज कराने का उतना ही अधिकार है जितना अमीरों को।

Related posts

हावड़ा में गंगा किनारे के ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक हटाने का अभियान

admin

कोरोना के फैलने में मोबाइल फोन का भी रहा योगदान

admin

कालाजारमुक्त होने वाला पहला देश बना बांग्लादेश

admin

Leave a Comment