स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

स्वास्थ्य संसद-2024 का आयोजन जुलाई में

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। स्वास्थ्य संसद का अगला आयोजन जुलाई 2024 में रामनगरी अयोध्या में होने जा रहा है। तीन दिनों के इस आयोजन में स्वास्थ्य विषयक ज्वलंत मसलों पर एक्सपर्ट के साथ विचार-विमर्श होगा। यह जानकारी स्वस्थ भारत पंजी. न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने दी है।

12 जुलाई से 14 जुलाई तक अयोध्या में कार्यक्रम

उन्होंने कहा है कि 12 जुलाई से 14 जुलाई तक इसका आयोजन होना तय हो चुका है और तैयारियां चल रही हैं। विमर्श का केंद्र अमृतकाल में भारत का स्वास्थ्य रहेगा। मालूम हो कि ‘स्वस्थ भारत’ ने 2023 में ऐसे संसद का आयोजन भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में किया था। न्यास ने अपना 9 साल का सफर पूरा किया है। 28 अप्रैल को उसके कदम 10वें साल में पड़े है। इसी मौके पर स्वास्थ्य संसद का आयोजन होना था किंतु चुनाव की गहमागहमी के कारण जुलाई में आयोजित हो रहा है। गौरतलब है कि स्वस्थ भारत (पंजी. न्यास) स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है। लोगो को सस्ती दवाई एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए संस्था दो बार स्वस्थ भारत यात्रा कर चुकी है।

Related posts

सैन्य अस्पताल में मासूम का गैर-सर्जिकल ट्रांसकैथेटर ट्रांसप्लांट

admin

क्वांटम-प्रौद्योगिकी समर्थित ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का हुआ उद्घाटन

admin

हैरत : जिंदा व्यक्ति के नाक से निकले बहुत सारे कीड़े

admin

Leave a Comment