स्वस्थ भारत मीडिया
Uncategorized नीचे की कहानी / BOTTOM STORY

आम बजट के पिटारे में हेल्थ सेक्टर के लिए कई योजनायें

अजय वर्मा

नयी दिल्ली। संसद में पेश आम बजट में मध्यम वर्ग को लोकलुभावन तोहफे देने के साथ ही हेल्थ सेक्टर को भी प्राथमिकता मिली है। सरकार ने 157 नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की है। इसके अलावा सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू होंगे। फार्मा सेक्टर के लिए नये कार्यक्रम तैयार होंगे।

157 नये नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे

इंडिया@100 और अमृतकाल के विजन के अनुरूप वित्त मंत्री ने 2014 के बाद से स्थापित 157 मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के साथ सह-स्थानों में 157 नये नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की। वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ की भी घोषणा की जिसमें प्रभावित जनजातीय क्षेत्रों में जागरूकता सृजन, 40 वर्ष के आयुवर्ग के 7 करोड़ लोगों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग और केन्द्र तथा राज्य सरकारों के सहयोग से काउंसलिंग का कार्य किया जाएगा। बजट में लक्ष्य रखा गया है कि इस जानलेवा बीमारी का खात्मा 2047 तक कर दिया जायेगा।

शोध के लिए ICMR Lab की उपलब्धता

वित्त मंत्री ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए चुनिन्दा ICMR प्रयोगशालाओं की सुविधाएं सरकारी तथा निजी मेडिकल कॉलेज तथा निजी क्षेत्र के अनुसंधान एवं विकास दलों को अनुसंधान के लिए उपलब्ध कराई जाएगीं। इसी तरह फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए उत्कृष्टता केन्द्रों के माध्यम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम विशिष्ट प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में अनुसंधान तथा विकास में निवेश के लिए उद्योगों को भी प्रोत्साहित करेंगे।

चिकित्सा उपकरणों हेतु बहुविषयक पाठ्यक्रम

चिकित्सा क्षेत्र में भविष्योन्मुख चिकित्सा प्रौद्योगिकियों और उच्च स्तरीय विनिर्माण के महत्त्व को रेखांकित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा संस्थानों में चिकित्सा उपकरणों हेतु पूर्ण समर्पित बहुविषयक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि भविष्योन्मुख चिकित्सा प्रौद्योगिकियों, उच्च स्तरीय विनिर्माण तथा अनुसंधान के लिए कार्य बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Related posts

स्वस्थ भारत यात्रा पॉण्डीचेरी

Ashutosh Kumar Singh

जागरूकता अभियान

Ashutosh Kumar Singh

मोदी-ट्रम्प की सीधी बात, फिर भी खम !

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment