स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

इलाज की दर में समानता के लिए चाहिए वक्त : केंद्र सरकार

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। अस्पतालों में इलाज की दर का मानक तय करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी हिस्सेदारों से व्यापक परामर्श की वकालत की है। सुप्रीम कोर्ट दाखिल अपने जवाब में केंद्र ने कहा कि दरें तय करने में सबसे लिए एक ही तरीका अपनाया जाना संभवतः व्यावहारिक नहीं होगा। मंत्रालय ने कहा कि इसकी पहल शुरू करने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत होगी, क्योंकि इसमें मानव संसाधन व समय दोनों ही लगेगा।

मणिपाल हॉस्पिटल ने मेडिका सिनर्जी खरीदी

मणिपाल हॉस्पिटल्स कोलकाता की अस्पताल श्रृंखला मेडिका सिनर्जी की 87 फीसद हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बाध्यकारी करार पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक सौदे का आकार करीब 14 सौ करोड़ रहने का अनुमान है। मेडिका के अधिग्रहण से मौजूदा बिस्तर की संख्या 9,500 से बढ़कर 10,500 हो जाएगी। इससे यह अपोलो हॉस्पिटल को पीछे छोड़कर देश की सबसे बड़ी अस्पताल श्रृंखला बन जाएगी। अब मणिपाल के पास देश के 19 शहरों में 37 अस्पतालों का एकीकृत नेटवर्क उसके पास होगा।

Related posts

21 को दुनिया भर में मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : सर्बानंद

admin

प्रयासों के बावजूद मेडिकल खर्च में 14 फीसद की वृद्धि

admin

सबसे महंगी सिंगल डोज दवा 29 करोड़ की

admin

Leave a Comment