स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

NEET 2024 परीक्षा के लिए सिलेबस में संशोधन

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। अगले महीने की पांच तारीख को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन हो रहा है। छात्रों को सटीक तैयारी करने के लिए NMC ने नीट के सिलेबस को संशोधित कर अनावश्यक पाठों को हटा दिया है।

बॉयोलॉजी से चैप्टर हटे

आम तौर पर NEET के सिलेबस में कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं दोनों के विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन विषयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल हैं। NMC ने इस साल सिलेबस में कई टॉपिक्स को जोड़ा और कई को हटाया है। इस साल कमिशन ने बॉयोलॉजी से कई टॉपिक्स को हटाया है।

इसे हटाया गया

रिपोर्ट के अनुसार नीट सिलेबस में कक्षा 11वीं के बायोलॉजी विषय से टैक्सोनॉमिक एड्स, एंगियोस्पर्म (सेकेंडरी ग्रोथ), ट्रांसपोर्ट इन प्लांट्स (एक्सेप्ट जाइलम एंड फ्लायम), मिनिरल न्यूट्रिशन, वर्नालाइजेशन एंड सीड डोरमेंसी, सेंस आर्गेन, डाइजेशन एंड अब्जॉबेशन को हटा दिया गया है तो कक्षा 12वीं से रीप्रोडक्शन इन आर्गेनिज्म, स्ट्रेटजिक फॉर इन्हैंसमेंट इन फूड प्रोडक्शन, सक्सेशन और एनवायरनमेंटल इशू को हटाया गया है।

Related posts

‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ में मुख्य आकर्षण बना पुस्तक मेला

admin

AI की मदद से कैंसर का निदान होगा आसान

admin

Leave a Comment