स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

26 जनवरी को लाॅन्च होगी कोरोनारोधी नेजल वैक्सीन

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को नाक से दी जाने वाली पहली कोरोना वैक्सीन लॉन्च की जायेगी। इसका निर्माण भारत बायोटेक ने किया है। नाम है INCOVACC। इसी ने कोरोना की पहली स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन बनायी थी। यह कंपनी अगले महीने लंपीरोधी वैक्सीन लंपी-प्रोवैकइंड को भी लाॅन्च करेगी। कंपनी के अध्यक्ष कृष्णा एला ने यह जानकारी दी।

रोकेगी ट्रांसमिशन भी

इस नेजल वैक्सीन को भारत बायोटेक ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है।
इसको नाक के जरिए शरीर में पहुंचाया जाता है। शरीर में जाते ही यह वैक्सीन कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है। इसे बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा रहा है। यह स्प्रे जैसी है।

वायरस के प्रवेश को रोकेगी

जानकार बताते हैं कि नेजल वैक्सीन इम्यून बढ़ाने के साथ ही वायरस को शरीर के अंदर दाखिल होने से रोकने में सक्षम होगी। मालूम हो कि अब तक आठ वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। ये सभी इंजेक्शन के जरिए इंसान के शरीर में दी जाती है। कंपनी की तरफ से ये नेजल वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों को 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से दी जाएगी।

Related posts

11 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा घर में नल का जल

admin

रामपुर जनपद के केमिस्ट एसोसिएशन ने की बंद से अलग होने की घोषणा।

Vinay Kumar Bharti

जानें कोविड-19 का ‘रामबाण दवा’ कैसे बना ‘भीलवाड़ा मॉडल’

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment