स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

BCCI ने IPL मैच में कैंसर और थैलेसीमिया रोगियों की मेजबानी की

अहमदाबाद (स्वस्थ भारत मीडिया)। एक सुखद पहल के तहत भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 17 अप्रैल को यहां गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए IPL मैच के दौरान 12 हजार कैंसर और थैलेसीमिया रोगियों की ‘विशेष आमंत्रित’ के रुप में मेजबानी की। दिल्ली की टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को IPL के अब तक के उसके सबसे कम स्कोर 89 रन पर समेटने के बाद छह विकेट से जीत हासिल की।

जागरूकता बढ़ाने का रहा मकसद

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कैंसर और थैलेसीमिया के बारे में जागरुकता बढ़ाने के अभियान में BCCI सचिव जय शाह ने रक्त दाताओं और रक्तदान शिविर आयोजकों के साथ विशेष आमंत्रितों का स्वागत किया। यह असाधारण पहल कैंसर और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में काफी मददगार होगी। इससे लोगों ने मौज-मस्ती और मनोरंजन के एक बेहद जरुरी दिन का अनुभव किया। लोगों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी और वे अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साह बढ़ा रहे थे।

Related posts

आईआईटी गाँधीनगर को मिला सुपरकम्प्यूटर ‘परम अनंत’

admin

देवघर एम्स : नये भारत का नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर

admin

11 भाषाओं में बनेगी फिल्म ‘The Vaccine War’

admin

Leave a Comment