स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

देवघर एम्स : नये भारत का नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने देवघर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को नए भारत का नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर कहा है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया है। अपने फेसबुक पेज पर केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में कहा है कि अब उत्तम एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए झारखंड के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।

200 तरह की जांच की सुविधा

मालूम हो कि बिहार और बंगाल भी इसके करीब है। जाहिर है कि इससे तीन राज्य के लोगों को स्वास्थ्य लाभ होगा। एम्स प्रबंधन के मुताबिक ओपीडी में निर्धारित फी देकर गुणवत्तापूर्ण इलाज करा सकते हैं। डॉक्टर अगर भर्ती होने का परामर्ष देते हैं तो बेड के लिए 2000 रुपये देने होंगे। यहां 200 तरह के जांच की सुविधा भी है।

Related posts

'क्रॉसपथी' रोक सकती है इंडिया का मेडिकल टूरिज्म

Deepika Sharma

OMG….एक हफ्ते में सौ से ज्यादा मिनी स्ट्रोक !

admin

केरल में कोरोना का खतरा, मास्क हुआ अनिवार्य

admin

Leave a Comment