स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

भारतीय कंपनी के मसाले में मिला कीटनाशक

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। सिंगापुर ने भारत से आयातित लोकप्रिय उत्पाद एवरेस्ट फिश करी मसाला को वापस बाजार से वापसे लेने का एलान किया है। मसाले में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की अधिक मात्रा का आरोप लगाते हुए इसे वापस लिया गया है। यह कदम हांगकांग में खाद्य सुरक्षा केंद्र की ओर से जारी एक अधिसूचना बाद उठाया गया है। जिसमें मसाले में एथिलीन ऑक्साइड अधिक मात्रा के बारे में बताया गया था।

हेल्थ को जोखिम का खतरा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने एक बयान में कहा कि हांगकांग स्थित खाद्य सुरक्षा केंद्र ने एथिलीन ऑक्साइड की मौजूदगी के कारण भारत से आयातित एवरेस्ट फिश करी मसाला वापस मंगाने से जुड़ी एक अधिसूचना जारी की है। एसएफए ने आयातक एसपी मुथैया एंड संस पीटीई को निर्देश दिया है कि वह उत्पादों को व्यापक रूप से वापस मंगाने की पहल करे। इसकी अधिक मात्रा उपभोक्ताओं के लिए संभावित स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक प्रकरण पर अपना बयान जारी नहीं किया है।

Related posts

Research : र्कोरोना के जीन को नष्ट कर सकता है अश्वगंधा

admin

NHM कर्मचारियों ने सरकार को दिया एक महीने का अल्टीमेटम

Ashutosh Kumar Singh

दृष्टिबाधितों को सशक्त कर रहा है ‘दिव्य नयन’

admin

Leave a Comment