स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

टीके की 200 करोड़ खुराक पार करने पर बिल गेट्स ने दीे बधाई

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। बिग टेक कंपनियों में प्रमुख माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में टीके की 200 करोड़ खुराक के आंकड़े को पार करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है। 2020 में इन्होंने कोरोना टीका बनाने का फार्मूला देने से मना कर दिया था।

सामूहिक प्रयास का नतीजा : पीएम

इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाब देते हुए ट्वीट में भारत के टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने में वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और नर्सों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया-“भारत का टीकाकरण अभियान गति और पैमाने की दृष्टि से बहुत बड़ा है। यह अभियान वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और नर्सों सहित कई लोगों के सामूहिक प्रयासों से संचालित हुआ है। साथ ही, भारत के लोगों ने विज्ञान में उल्लेखनीय भरोसा जताया है और समय पर अपनी खुराकें ली हैं।”

Related posts

अमानवीय : बिना Anesthesia कर दी महिलाओं की नसबंदी

admin

ब्लड के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा!

Ashutosh Kumar Singh

स्वस्थ भारत यात्रियों का भागलपुर में भब्य स्वागत

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment