स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

कैंसर जागरूकता अभियान चलाया डाॅ. ममता ठाकुर ने

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। विश्व कैंसर दिवस पर दिल्ली की नामी चिकित्सक डाॅ. ममता ठाुकर ने कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया और सुरक्षित जीवन के लिए समय पर जांच तथा इससे संबंधित वैक्सीन की जानकारी दी।

सीमापुरी में दी बचाव की जानकारी

उन्होंने स्थानीय सीमापुरी मुहल्ले में एकत्रित महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि लापरवाही से कैसे उनका जीवन खतरे की जद में आ सकता है। उन्होंने समझाया कि महिलाओं में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर अब आम है लेकिन इससे घबराने की बात नहीं है। थोड़ा भी संदेह हो तो समय पर जांच करा लें क्योंकि इसकी प्रक्रिया न केवल आसान है बल्कि सस्ती भी। इसके लिए अन्य मेडिकल साधनों के अलावा वैक्सीन भी अब उपलब्ध है जिससे इस जानलेवा रोग से छुटकारा मिल सकता है। मालूम हो कि डाॅ. ठाकुर बराबर इस बारे में अभियान चलाती रहती हैं।

Related posts

शोध : मिली कैंसर का इलाज करने वाली नई एंटीबॉडी

admin

स्वस्थ भारत यात्रा 2016

अनशनकारी फार्मासिस्ट मरें तो मरें मुझे फर्क नहीं पड़ता: ड्रग कंट्रोलर लखनऊ

Leave a Comment