स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

अचानक हो रही मौत के कारण का पता चला, अब दवा बनेगी

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कोरोना के बाद तेजी से बढ़े अचानक दिल का दौरा और मौत के कारणों का पता चल गया है। अब इसके लिए दवा बन सकेगी। अंतरराष्ट्रीय फार्माकोलॉजी सम्मेलन और भारतीय फार्माकोलॉजी सोसायटी के 54 वें सम्मेलन में विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी। उनका दावा है कि इसके पीछे मस्तिष्क से निकलने वाले कैटेकोलामाइन हार्माेन के साथ ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस है। जब यह बढ़ता है तो दिल की धड़कन तेज हो जाती हैं। इसे नियंत्रित करने के लिए कैटेकोलामाइन हार्माेन रिलीज होते हैं लेकिन इसके जरूरत से ज्यादा रिलीज होने पर दिल की पंपिंग बंद हो जाती है जिससे मरीज की मौत तक हो जाती है।

14 लाख आयुष्मान वय वंदना कार्ड बने

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के विस्तार के बाद 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग 14 लाख आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए गए हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। इस योजना पर 2024-25 एवं 2025-26 में 3,437 करोड़ रूपये खर्च का अनुमान है जिसमें से केन्द्रीय अंश व्यय 2,165 करोड़ रहेगा।

Related posts

Spinning of charkha is a harbinger of psychological and emotional well-being.

Ashutosh Kumar Singh

Corona Returns : कई राज्यों में फैल रहा तेजी से

admin

कादरिया इंटरनेशनल में यात्रियों का स्वागत

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment