नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्र सरकार ने 156 दवाओं को बैन कर दिया है। इसमें पेनकिलर, मल्टी विटामिन, एंटीबायोटिक्स, हेयर ट्रीटमेंट, स्किनकेयर और एंटी-एलर्जिक दवाएं भी शामिल हैं। ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड की सिफारिशों पर ऐसा कदम उठाया गया है। इन दवाओं को फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) या कॉकटेल ड्रग्स भी कहा जाता है। बोर्ड ने कहा है कि इन दवाओं में मौजूद इन्ग्रेडिएंट्स से इंसानों को खतरा हो सकता है। साथ ही इसके पीछे कोई मेडिकल औचित्य भी नहीं है।
7 चीजों के सेवन से रहें दूर : WHO
खाने-पीने की ऐसी कई चीजें हैं जो पहले स्वाद तो देती हैं लेकिन आगे चलकर बुरा असर दिखाने लगती हैं। ऐसे में WHO ने ऐसी चीजों की सूची जारी की है। उसने सलाह दी है कि इन्हें खायें ही नहीं। अगर खाना भी हो बहुत कम मात्रा में। इस सूची में पाश्ता और ब्रेड, पोटैटो चिप्स, पाम ऑयल, पिज्जा और बर्गर, चीज, ज्यादा नमक और ज्यादा चीनी है। ये सब चीजें लोगों के अंगों को नुकसान पहुंचाती हैं।
युवा पीढ़ी में कैंसर का ज्यादा रिस्क
एक नए अध्ययन में यह पता लगा है कि आज की युवा पीढ़ी में 17 तरह के कैंसर जोखिम हैं। अध्ययन का प्रकाशन लैंसेट पब्लिक हेल्थ में हुआ है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी की कैंसर महामारी विज्ञानी ह्यूना सन और उनकी टीम ने दो दशकों के कैंसर निदान और मृत्यु दर के आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया है। उन्होंने 34 प्रकार के कैंसर के लगभग 24 मिलियन (2.4 करोड़) कैंसर डायग्नोस और 7 मिलियन (70 लाख) से अधिक मौतों का विश्लेषण किया है।