स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

CGHS के लाभार्थियों को 6 एम्स में मिलेगा कैशलेस उपचार

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, जोधपुर, रायपुर और ऋषिकेश स्थित एम्स में अब CGHS के सेवारत और पेंशनभोगी लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया और इन छह एम्स और CGHS के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। दिल्ली एम्स, चंडीगढ़ के PGIMER और पुडुचेरी के GIPMER में भी यह सुविधा देने की तैयारी है।

खर्च का बिल पास कराने से मिलेगी मुक्ति

CGHS केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों, संसदों, पूर्व सांसदों और लाभार्थियों की अन्य श्रेणियों को व्यापक स्वास्थ्य सेवा (OPD-IPD) प्रदान करता है। यह विशेष रूप से सेवानिवृत्त पेंशनभोगी के लिए फायदेमंद होगा, ताकि वे पहले भुगतान करने और फिर खर्च की रकम वापस लेने में परेशानी से बच सकें। इस पहल की खास बात है कि अब 6 एम्स क्रेडिट बिल CGHSस को भेजेंगे और वहां से एक माह में इन केंद्रों को भुगतान मिल जायेगा। सुविधा के लिए इन एम्स में एक अलग हेल्प डेस्क और एक अलग लेखा प्रणाली बनेगी।

Related posts

एकलव्य स्कूल के छात्रों के लिए आयुष स्वास्थ्य पहल

admin

पारंपरिक औषधियों पर भारत-आसियान सम्मेलन आयोजित

admin

दवा कंपनियों की मनमानी पर नकेल, 325 खिचड़ी दवाइयों पर प्रतिबंध

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment