स्वस्थ भारत मीडिया
नीचे की कहानी / BOTTOM STORY

मेडिकल कॉलेजों में टॉप पर दिल्ली का Aiims

अजय वर्मा

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने 2023 के लिए विभिन्न कॉलेजों-विश्वविद्यालयों और अनुसंधान केंद्रों की रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग के अनुसार एम्स दिल्ली भारत के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों की सूची में शीर्ष पर है। चिकित्सा शिक्षा देने वाले संस्थानों की रैंकिंग के लिए निर्धारित पैरामीटर में शिक्षण, सीखना और संसाधन (TLR), अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास (RPP), स्नातक परिणाम (GO), आउटरीच और समावेशिता (OI) आदि शामिल रहे।

मेडिकल कॉलेजों में इनका नाम

रैंकिंग के मुताबिक दो से नौ तक क्रमवार मेडिकल कॉलेज ये हैं-पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, निमहास, बैंगलोर, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी, अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, BHU, वाराणसी, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल और श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम।

शोध संस्थानों में टॉप पर IISC

रिसर्च इंस्टीच्युट में IISC, बेंगलुरु टॉप पर रहा। बाकी के नौ संस्थानों की सूची क्रमवार इस प्रकार है-IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बम्बई, IIT, खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT रूड़की, Aiims दिल्ली, IIT गुवाहाटी और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई।

Related posts

स्वास्थ्य-द्रोहियों को मिले कड़ी सजा!

Ashutosh Kumar Singh

तो ऐसे होगा स्वस्थ भारत का सपना पूर्ण!

Ashutosh Kumar Singh

कोविड-19: प्रकृति केन्द्रित विकास है समाधान

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment