स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

GBS से महाराष्ट्र में पहले पीड़ित की मौत, 100 से ज्यादा चपेट में

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। महाराष्ट्र के सोलापुर में गुलेन बैरे सिंड्रोम (GBS) से अब एक मरीज की मौत भी हो गई है। यह मौत सोलापुर में हुई है। अब तक इस राज्य में इसकी चपेट में 100 से भी ज़्यादा लोग आ चुके हैं।

पुणे में कई मरीज वेंटिलेटर पर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स को पुणे में इन्फेक्शन हुआ था। इसके बाद वह सोलापुर आया। पुणे में तो इसके 16 मरीजों के वेंटिलेटर पर होने की खबर है। यहां पहला मामला 9 जनवरी को मिला था। एक्सपर्ट के मुताबिक यह डिसऑर्डर है, जो वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है। पुणे में 59 लोगों को गुलियन बैरे सिंड्रोम हुआ है. 59 में से 12 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

ऐसे होता है रोग

इस रोग के होने के कई कारण है। इंसान की इम्यूनिटी बीमारियों से बचाती है पर यह पेरीफेरल नर्व्स पर हमला कर देती हैं। इस नर्व्स के क्षतिग्रस्त होने से नर्वस सिस्टम में सूजन आ जाती है। इससे हाथ-पैरों में कमज़ोरी आने लगती है। वैसे इसके होने का स्व्ष्ट कारण का अब तक पता नहीं चला है। आमतौर पर कैम्पाइलोवैक्टर (Campylobacter) बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण लगने वाले दस्त के बाद इसकी समस्या हो सकती है।

Related posts

सभी एम्स में ICMR-AYUSH शोध केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू

admin

41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंडप का उद्घाटन

admin

2030 तक हैजा समाप्त करने का लक्ष्य : डॉं. भारती

admin

Leave a Comment