नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। महाराष्ट्र के सोलापुर में गुलेन बैरे सिंड्रोम (GBS) से अब एक मरीज की मौत भी हो गई है। यह मौत सोलापुर में हुई है। अब तक इस राज्य में इसकी चपेट में 100 से भी ज़्यादा लोग आ चुके हैं।
पुणे में कई मरीज वेंटिलेटर पर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स को पुणे में इन्फेक्शन हुआ था। इसके बाद वह सोलापुर आया। पुणे में तो इसके 16 मरीजों के वेंटिलेटर पर होने की खबर है। यहां पहला मामला 9 जनवरी को मिला था। एक्सपर्ट के मुताबिक यह डिसऑर्डर है, जो वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है। पुणे में 59 लोगों को गुलियन बैरे सिंड्रोम हुआ है. 59 में से 12 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
ऐसे होता है रोग
इस रोग के होने के कई कारण है। इंसान की इम्यूनिटी बीमारियों से बचाती है पर यह पेरीफेरल नर्व्स पर हमला कर देती हैं। इस नर्व्स के क्षतिग्रस्त होने से नर्वस सिस्टम में सूजन आ जाती है। इससे हाथ-पैरों में कमज़ोरी आने लगती है। वैसे इसके होने का स्व्ष्ट कारण का अब तक पता नहीं चला है। आमतौर पर कैम्पाइलोवैक्टर (Campylobacter) बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण लगने वाले दस्त के बाद इसकी समस्या हो सकती है।