नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कैंसर के इलाज में आ रही नयी तकनीक में CAR-T सेल थेरेपी से एक ब्लड कैंसर के मरीज का सफल इलाज हुआ है। यह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ। इस थेरेपी को एक्सपर्ट प्रभावी मानते हैं। इससे पहले इस थेरेपी का उपयोग चंडीगढ़ के PGI और एम्स में हो चुका है।
अंतिम विकल्प के रूप में हुआ इसका प्रयोग
रिपोर्ट के अनुसार सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी में विभाग के एचओडी डॉ. कौशल कालरा के नेतृत्व में यह संपन्न हुआ। मरीज को नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) था। जब उस मरीज को कैंसर के दूसरे उपायों से लाभ नहीं हुआ तब इस थेरेपी को देने का फैसला लिया गया।
ऐसे काम करती है थेरेपी
CAR-T सेल थेरेपी (काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर) में कैंसर मरीज के शरीर से टी-सेल्स निकाले जाते हैं। इन सेल्स को लैब में कैंसर से लड़ने के लिए तैयार करके मॉडिफाई कर इसे शरीर में डाला जाता है। ऐसे में ये सेल्स कैंसर को खत्म कर देते हैं। इस थेरेपी का प्रयोग ब्लड कैंसर, लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकेमिया और बी-सेल लिंफ़ोमा जैसे गंभीर कैंसर के इलाज में किया जाता है।