स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Good news : आयुर्वेद से भी हो सकेगा कैंसर का इलाज

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ सालों में कैंसर का इलाज आयुर्वेद से भी हो सकेगा। यह उम्मीद इसलिए भी जगी है किं कैंसर के इलाज के लिए आयुर्वेदिक दवा पर रिसर्च शुरू हुई है। आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर एमिल फार्मास्यूटिकल्स और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर ने यह पहल की है। इसके नतीजे दो से तीन साल में आ सकेंगे। हाल ही दिल्ली में संपन्न नौवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मौके पर विमर्श के दौरान यह बात सामने आयी।

कैंसर की ये दवाएं होंगी सस्ती

कैंसर की तीन दवाओं की कीमत अब घटने वाली है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने दवा निर्माताओं को ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) कम करने का निर्देश दिया है। सरकार ने आम बजट में इन दवाओं के आयात पर से सीमा शुल्क समाप्त कर देने की घोषणा की थी। दवा निर्माताओं को अब सरकार को इन तीनों दवाओं के मूल्य की सूची देनी होगी जिसमें बदली हुई कीमत का जिक्र हो। पहले इनपर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत था।

123 साल में अक्टूबर सबसे गर्म रहा

1901 के बाद भारत में सबसे गर्म चालू साल का अक्तूबर महीना रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस महीने औसत तापमान सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। उसने नवंबर में भी गर्मी रहने की आशंका जताई है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि असामान्य गर्मी पश्चिमी विक्षोभ की कमी और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव प्रणालियों से पूर्वी हवाओं के कारण है।

Related posts

सभी लाभार्थी बनवाएं अपना आयुष्मान कार्ड

admin

Study : आयुर्वेद में अल्जाइमर रोगियों के लिए नयी उम्मीद

admin

WHO ने जारी की भारतीय चिकित्सा पैथियों की शब्दावली

admin

Leave a Comment