स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

भुवनेश्वर में बनेगा आयुष दीक्षा केंद्र

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भुवनेश्वर में आयुष पेशेवरों के प्रशिक्षण के लिए 30 करोड़ के बजट के साथ ‘आयुष दीक्षा’ की आधारशिला रखी। श्री सोनोवाल ने इस मौके पर कहा कि यह केंद्र आयुष पेशेवरों को अपने कौशल को निखारने और उनकी निपुणता को बढ़ाने में सहयोग करेगा। यह केंद्र दो सभागारों, 40 आधुनिक कमरे, वीआईपी के लिए सुइट्स, पुस्तकालय, चर्चा कक्ष, मॉड्यूलर किचन, लाउंज सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

रहस्यमय बीमारी X को लेकर चिंता

अब कोरोना से कई गुना खतरनाक रहस्यमयी बीमारी X ने WHO को चिंतित कर दिया है। यह अभी स्विट्जरलैंड में फैली हुई है। रिपोर्ट के अनुसार इस पर WHO के विशेषज्ञों की बैठक भी हो चुकी है। उसने 2017 में ही इस X रोग को अपनी रिसर्च में शामिल किया था। इसके एक्टिव पैथागन्स जैसे SARS और एबोला (Ebola) जैसे पार्टिकल्स भी बहुत ही खतरनाक है। माना जा रहा है कि यह जानवरों से इंसानों में फैलता है। यूके वैक्सीन टास्कफोर्स के पूर्व अध्यक्ष केट बिंघम ने भी इसको लेकर कड़ी चेतावनी दी थी।

Related posts

कोरेक्स समेत करीब 347 फिक्स डोज कांबिनेशन ड्रग्ज को किया प्रतिबंधित

Ashutosh Kumar Singh

547 दिनों में 200 करोड़ टीकाकरण, बना इतिहास

admin

कोविड-19 के खिलाफ रक्त प्लाज्मा थेरैपी की संभावना तलाशता भारत

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment