स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Health @ 24/4 : अचानक हो रही मौतों का चला पता

अजय वर्मा

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कोरोना के बाद तेजी से बढ़े अचानक दिल का दौरा और मौत के कारणों का पता चल गया है। अब इसके लिए दवा बन सकेगी। अंतरराष्ट्रीय फार्माकोलॉजी सम्मेलन और भारतीय फार्माकोलॉजी सोसायटी के सम्मेलन में विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी। उनका दावा है कि इसके पीछे मस्तिष्क से निकलने वाले कैटेकोलामाइन हार्माेन के साथ ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस है। जब यह बढ़ता है तो दिल की धड़कन तेज हो जाती हैं। इसे नियंत्रित करने के लिए कैटेकोलामाइन हार्माेन रिलीज होते हैं लेकिन इसके जरूरत से ज्यादा रिलीज होने पर दिल की पंपिंग बंद हो जाती है जिससे मरीज की मौत तक हो जाती है।

देखें-https://www.swasthbharat.in/cause-of-sudden-death-found-out-now-medicine-will-be-made/

कैंसर को लेकर छिड़ी बहस

2024 में कैंसर को एक बड़ा विवाद उठा। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया था कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के डाइट में बदलाव से ब्रेस्ट कैंसर से अंतिम स्टेज पर मुक्ति मिल गई है। उनके डाइट में तुलसी, नीम और अन्य जड़ी-बूटियों का जिक्र था। इसका कैंसर के नामी डॉक्टरों ने खंडन करते हुए गुमराह करने वाला बयान बताया था। टाटा मेमोरियल के डॉक्टर भी इस विरोध में शामिल थे।

देखें-https://www.swasthbharat.in/controversy-over-the-claim-that-diet-can-cure-serious-diseases-like-cancer/

बिहार को मिला दूसरा एम्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी और 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बिहार का यह दूसरा एम्स होगा। इससे न केवल बिहार बल्कि पश्चिम बंगाल और नेपाल के पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा। उन्होंनें डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

देखें-https://www.swasthbharat.in/foundation-stone-of-second-aiims-of-bihar-laid-in-darbhanga/

जारी

Related posts

दवाइयों की गुणवत्ता पर है विशेष नज़रःडॉ. हर्षवर्धन

Ashutosh Kumar Singh

स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज पर एक दिवसीय सेमिनार 21 जून को

एक और दवा कंपनी का डायरेक्टर गया जेल

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment