स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

स्वास्थ्य कैंप आयोजित, होप फाउंडेशन की पहल

health-camp-hariyana
हरियाणा/11.5.16
पिछले दिनों हेल्प एंड होप फाउंडेशन ने स्वास्थ्य  कैंप आयोजित कर  सैकड़ों गांववासियों के स्वास्थ्य का चेकअप कराया। हरियाणा के पानीपत जिले के नौलथा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस कैंप में गांव के बुजुर्गों व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बावत संस्था से जुड़ी पारूल जागलान ने बताया कि इस कैंप का मकसद गांव के लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना था। इतना ही नहीं संस्था की ओर से इस अवसर पर 5 सौ से ज्यादा लोगों को निःशुल्क दवाइयां एवं उनके स्वास्थ्य की  जांच नए चिकित्सकीय उपकरणों द्वारा किया गया। इस बावत  उन्होंने बताया कि स्थानीय डॉक्टरों, सरपंच व स्थानीय लोगों का भरपूर  सहयोग मिला इस आयोजन के लिए। इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहने की बात  कहते हुए पारूल जागलान ने बताया कि देश को स्वस्थ करने के लिए नीचले स्तर पर काम करना बहुत जरूरी है। वहीं संस्था के चेयरमैन राजकुमार जागलान , डॉ. संजय सिरोही, डॉ. अनिरूद्ध जागलान, एडवोकेट बृजमोहन शर्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम किया। इस कैंप में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत तेवतिया ने विशेष  रूप से दिया।

होप फाउंडेशन के सदस्य
हेल्प एंड होप फाउंडेशन के सदस्य गण

 

Related posts

टीबीमुक्त भारत के लिए निःक्षय योजना में भाग लें : डॉ. मांडविया

admin

28 अप्रैल से भोपाल में लगेगा स्वास्थ्य संसद

admin

प्रेसिडेंट्स एस्टेट में आधुनिक आयुष सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र चालू

admin

Leave a Comment