नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। हेल्थ बीमा में एलोपैथिक उपचार की तरह ही आयुष उपचार को कवर करना होगा। मद्रास उच्च न्यायालय ने हाल ही एक फैसले में यह बात कही है। अदालत ने कहा कि एक व्यक्ति, जो आयुष उपचार कराना चाहता है, उसे अपने द्वारा किए गए खर्चों के लिए बीमा राशि प्राप्त करने का हकदार होना चाहिए। न्यायमूर्ति एन. आनंद वेंकटेश की खंडपीठ ने भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) को मौजूदा बीमा पॉलिसियों में संशोधन करने पर विचार करने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आयुष उपचार को तुलनीय महत्व मिले।
BHU में अब 24 घंटे MRI जांच की सुविधा
BHU अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में अब MRI की दो मशीन हो गयी है। निदेशक और अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने कहा कि अब अस्पताल में 24 घंटे जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इस तरह की सुविधा देने वाला BHU पूर्वांचल का पहला मेडिकल कॉलेज होगा। इससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को बड़ी सहूलियत होगी। MRI के लिए मरीजों को जो डेट मिलती थी, उसका अंतराल भी कम होगा। आने वाले दिनों में मरीजों के लिए जांच से जुड़ी अन्य सुविधाओ का विस्तार किया जाएगा।