स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

IITF : स्वास्थ्य मंडप की सुविधाओं का लाभ ले रहे लोग

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंत्रालय का स्वास्थ्य मंडप शैक्षणिक, सूचनात्मक गतिविधि और सहभागिता का केंद्र बन गया है। यहां पर आधुनिक डिजिटल तकनीक और प्रौद्योगिकी के माध्यम से सभी आयु वर्ग के आगंतुकों को स्वास्थ्य सेवाओं और परस्पर संवाद से शिक्षा और मनोरंजन का मिला-जुला अनूठा अनुभव हो रहा है। इस बार की थीम है-एक स्वास्थ्य।

निःशुल्क जांच और परामर्श भी

निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के साथ यह मंडप सभी आयुवर्ग के दर्शकों को कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। यहां पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत बच्चों की तमाम तरह की जांच की जा रही है, जबकि वयस्कों के लिए निःशुल्क हीमोग्लोबिन, रक्तचाप और शर्करा स्तर की जांच। साथ ही एनीमिया मुक्त भारत, गैर-संचारी रोगों और मानसिक स्वास्थ्य के विषयों पर लगाए गए विभिन्न स्टॉल पर आहार कार्यक्रम और मानसिक सेहत के संबंध में व्यक्तिगत परामर्श सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं।

टीकाकरण पर ज्यादा फोकस

मंडप में सबके लिए टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के स्टॉल पर हाल ही में शुरु किए गए U-WIN डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। दर्शकों को U-WIN ऐप के लाभों की जानकारी देकर ऐप डाउनलोड करने में सहायता की जा रही है। आगंतुकों को आसानी से और तेजी से जानकारी मिले इसके लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में एक पॉकेट कैलेंडर भी साझा किया जा रहा है। राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) के स्टॉल पर अंगदान के बारे में बताया जा रहा है।मंडप में गेमिंग ज़ोन भी बनाया गया है। इसमें मानव शरीर रचना की पड़ताल और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर प्रश्नोत्तरी जैसे वर्चुअल रियलिटी गेम शामिल हैं।

Related posts

हरियाणा सरकार को लगा झटका, डेंटल सर्जन को नहीं हटा सकेगी खट्टर सरकार

Ashutosh Kumar Singh

Researchers focus on inactivated virus vaccine for novel corona virus

Ashutosh Kumar Singh

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारे साथ बहुत प्रयोग एवं खिलवाड़ होते रहे हैं- राम बहादुर राय

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment