नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने दर्द निवारक और बुखार कम करने वाली दवा पेरासिटामोल के उत्पादन के लिए स्वदेशी तकनीक विकसित की है। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कर्नाटक स्थित सत्य दीप्था फार्मास्यूटिकल्स अब घरेलू स्तर पर किफायती पेरासिटामोल का उत्पादन करने के लिए करेगी।
भारत में बना पहला मधुमेह बायोबैंक
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मद्रास मधुमेह अनुसंधान फाउंडेशन (MDRF) के सहयोग से चेन्नई में देश का पहला मधुमेह बायोबैंक स्थापित किया है, जो वैज्ञानिक अनुसंधान को मदद करने के उद्देश्य से जनसंख्या-आधारित जैविक सैंपल का भंडार है। इसका उद्देश्य वैज्ञानिक अध्ययनों में सहायता के लिए बाइलॉजिकल सैंपल को इकट्ठा करना, संसाधित और संग्रहीत करने के साथ वितरित करना है। MDRF के अध्यक्ष डॉ. वी. मोहन ने यह जानकारी दी है।
जॉर्डन हुआ कुष्ठ रोग से मुक्त
जॉर्डन कुष्ठ रोग को खत्म करने वाला पहला देश बन गया है। इसके हाशमाइट साम्राज्य को बधाई देते हुए WHO ने कहा कि यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों में एक नए युग का प्रतीक है। कुष्ठ रोग एक उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTD) है जो अभी भी 120 से अधिक देशों में होता है। इसके हर साल 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आते हैं।